धुबरी:गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर निकली धार्मिक यात्रा

राजा शर्मा
धुबरी, 21 अगस्त 2025/असम.समाचार
सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज धुबरी से पंजाब तक विशेष धार्मिक यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर से आए सिख श्रद्धालुओं ने गुरबाणी के कीर्तन और अरदास के साथ यात्रा की शुरुआत की।
गुरु तेग बहादुर जी, जिन्होंने अपने प्राण हिंदू धर्म, सिख धर्म और मानवता की रक्षा के लिए बलिदान कर दिए थे, उनकी शहादत को स्मरण कर यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में शामिल संगत गुरुजी के जीवन, उपदेश और बलिदान की शिक्षाओं का प्रचार करेगी।
इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि गुरुजी का बलिदान न केवल सिख समुदाय बल्कि पूरे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का अमूल्य हिस्सा है। यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए पंजाब के ऐतिहासिक गुरुद्वारों तक पहुंचेगी।