Blogसामाजिक

रतन शर्मा ने बढ़ाया भाईचारे का हाथ, राजस्थान–हरियाणा समाज को जोड़ेगा डिजिटल अभियान, स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा फाउंडेशन का लिंक जारी, नॉर्थईस्ट में सांस्कृतिक एकता की नई पहल

हरियाणा फाउंडेशन एक सामाजिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक संगठन है, जिसका उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध विरासत, परंपराओं और मूल्यों को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करना है। यह फाउंडेशन हरियाणा से जुड़े लोगों को एक मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपनी संस्कृति, भाषा और आपसी भाईचारे को मजबूत बना सकें। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में भी यह संस्था सक्रिय योगदान देती है।

गुवाहाटी 15 अगस्त 2025/असम.समाचार

असम में रहने वाले राजस्थान और हरियाणा समाज के बीच आपसी भाईचारे और विवाह-संबंधों का अनोखा उदाहरण देखने को मिलता है।

जानकारों के अनुसार, असम में दोनों समाजों के लगभग 40% परिवारों में आपसी विवाह-संबंध हो चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बाहरी दुनिया भले उन्हें अलग-अलग देखे, लेकिन असल में दोनों समाज एक ही परिवार की तरह रहते हैं।हरियाणा समाज के व्हाट्सऐप समूह से जुड़ने के अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन (असम एवं नॉर्थईस्ट चैप्टर) के अध्यक्ष रतन शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरा हरियाणा से गहरा रिश्ता है, क्योंकि मेरी धर्मपत्नी हरियाणा की हैं। मैं राजस्थान और हरियाणा दोनों को समान दृष्टि से देखता हूँ और उनकी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

 

रतन शर्मा का संकल्प:

हरियाणा और असम के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान से भाईचारा बढ़ाना।डिजिटल लिंक के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाना। हरियाणा फाउंडेशन का शीघ्र गठन।असम में राजस्थान,हरियाणा भवन का निर्माण।राजस्थान और हरियाणा को एक ही छत्र के नीचे लाना।

तीन राज्यों (राजस्थान, हरियाणा, असम) में आपसी संबंध मजबूत करना।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतन शर्मा ने हरियाणा फाउंडेशन का ऑनलाइन पंजीकरण लिंक भी जारी किया

https://forms.gle/y9hF53aMabwCaoz16

और अपील की कि हरियाणा वासी जहाँ भी हों, जुड़कर नॉर्थईस्ट में सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में योगदान दें।

उन्होंने कहा, “हम मज़बूत होंगे, तो देश मज़बूत होगा। आज हमें यह संकल्प लेना है कि नॉर्थईस्ट के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाएँ और उन्हें अपने दिल में परिवार जैसा स्थान दें।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!