राष्ट्रीय

राजस्थान सरकार ने पहली बार प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा

प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित करने की तैयारी, आवेदन शुरू

राष्ट्रीय डेस्क

जयपुर, 20 अगस्त 2025/असम.समाचार

राजस्थान सरकार ने पहली बार प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह सम्मान 10 दिसम्बर 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस पर प्रदान किए जाएंगे।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य विज्ञान, कला, व्यवसाय, खेल, साहित्य, संगीत और सामाजिक सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों एवं उनकी संस्थाओं को सम्मानित करना है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल https://prsa.rajasthan.gov.in/Home/Index 13 अगस्त 2025 से खुला है। विस्तृत दिशा-निर्देश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2025 (रात्रि 11:59 बजे IST) तय की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल पर ही स्वीकार होंगे।

राजस्थान फाउण्डेशन के मैनेजर अमित सिंघल ने असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर अध्यक्ष रतन शर्मा सहित सभी प्रवासी राजस्थानी संगठनों से इस जानकारी को व्यापक स्तर पर साझा करने और अधिक से अधिक उपयुक्त आवेदनों को समय पर सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!