मेघालय

राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर द्वारा शिलांग में तदर्थ समिति का गठन

श्री शर्मा ने बताया कि “आप सभी का योगदान संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होगा।"

विकास शर्मा

शिलांग, 2 अगस्त 2025/असम.समाचार

राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर के अध्यक्ष, प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्यमी रतन शर्मा ने जानकारी दी है कि संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से मेघालय की राजधानी शिलांग में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

श्री शर्मा ने बताया कि “आप सभी का योगदान संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक होगा।” इसी दृष्टिकोण से संगठन के उपाध्यक्ष (मेघालय) श्री महेश चाचान द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2025 को शिलांग के लिए Ad-hoc Committee (तदर्थ समिति) का गठन किया गया है।

यह समिति मेघालय में रह रहे राजस्थानी समाज को संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह संगठनात्मक ढांचा स्थानीय समाजसेवियों, व्यवसायियों एवं प्रबुद्धजनों को एक साझा मंच पर लाकर, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और गति देगा।

Ad-hoc Committee (Shillong) के सदस्य इस प्रकार हैं:

1. कुंज बिहारी अजमेरा

2. श्रीमती पुष्पा देवी बजाज

3. श्रीमती कनक गोयल

4. अजय कुमार अग्रवाला

5. मनोज शर्मा (अधिवक्ता)

6. अरुण दाधीच (सीए)

7. मनोज लुनिया

8. किशन टिबरेवाला

9. कमल अग्रवाल

10. मनोज पाटनी

11. अमित सिंघानिया

श्री शर्मा ने सभी नवगठित समिति सदस्यों को राजस्थान फाउंडेशन की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

यह पहल न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगी, बल्कि राजस्थानी संस्कृति एवं मूल्यों को पूर्वोत्तर भारत में सहेजने एवं प्रोत्साहित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!