पीयूष पुगलिया ने संभाली तेरापंथ युवक परिषद, नगांव की कमान
‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ का अनावरण, 17 सितम्बर को होगा आयोजन

डिंपल शर्मा
नगांव, 21 जुलाई (असम.समाचार)
तेरापंथ युवक परिषद, नगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष पुगलिया ने 20 जुलाई 2025 को तेरापंथ भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।
सत्र 2025-2026 के लिए पीयूष पुगलिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में मंत्री अमित दुगड़ के साथ कुल 20 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई, जिसके बाद परिषद सदस्यों द्वारा विजय गीत प्रस्तुत किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी अजीत कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।
निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद कोठारी ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए शपथ दिलाई। अपने संबोधन में अध्यक्ष पीयूष पुगलिया ने आजीवन सदस्यता बढ़ाने और ज्ञानशाला को सशक्त बनाने को प्राथमिकता बताया और कार्यकारिणी को संघभाव से कार्य करने का आह्वान किया।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष विनोद बोथरा और तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता चोरड़िया ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए परिषद के भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं।
इस अवसर पर आ.भा.ते.यू.प. के ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ का बैनर अनावरण किया गया, जो आगामी 17 सितम्बर 2025 को आयोजित होगा।
समारोह में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल और मारवाड़ी सम्मेलन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फूलाम गमछा से नवनियुक्त अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
अंत में मंत्री अमित दुगड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन का दायित्व संगठन मंत्री विवेक बोरड़ ने सफलतापूर्वक निभाया।