मेघालय

राजा रघुवंशी हत्याकांड : भाई विपिन शिलांग पहुंचे, हाईकोर्ट में जमानत रद्द करने की करेंगे याचिका

उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को वे सोहरा जाएंगे, जहां राजा की हत्या हुई थी। वहां वे राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा करेंगे। विपिन ने सोहरा के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले की सच्चाई उजागर करने में बड़ी भूमिका निभाई है और उनसे आगे भी न्याय की लड़ाई में सहयोग की अपील की।

 

शिलांग, 22 जुलाई(असम.समाचार)

राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए मृतक के भाई विपिन शिलांग पहुंचे हैं। मीडिया से बातचीत में विपिन ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य राजा का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच कर मृत्यु से जुड़े तथ्यों को समझना है।

विपिन ने घोषणा की कि वे बुधवार को मेघालय हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे, जिसमें हत्याकांड के आरोपितों को मिली जमानत का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर के फ्लैट मालिक लोकेन्द्र तोमर, सुरक्षा गार्ड बलबीर और प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलॉम जेम्स की रिहाई से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।

विपिन ने विशेष रूप से शिलॉम जेम्स पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “स्पष्ट आरोपों के बावजूद उसे जमानत दे दी गई, जिसे हम अदालत में चुनौती देंगे।”

इसके साथ ही विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी विश्वासघात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “एक ओर गोविंद खुद को न्याय की लड़ाई में हमारा साथी बताता है, वहीं दूसरी ओर उसने गुप्त रूप से शिलांग आकर सोनम और राजा कुशवाहा के लिए वकील नियुक्त कर दिया। यह छल परिवार के लिए बेहद दुखद है।”

विपिन ने आरोप लगाया कि विवाह के नाम पर उनके परिवार के साथ धोखा हुआ और अब गोविंद दोहरी चाल चलकर और पीड़ा दे रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को वे सोहरा जाएंगे, जहां राजा की हत्या हुई थी। वहां वे राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा करेंगे। विपिन ने सोहरा के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले की सच्चाई उजागर करने में बड़ी भूमिका निभाई है और उनसे आगे भी न्याय की लड़ाई में सहयोग की अपील की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!