
डिंपल शर्मा
नगांव 23 अगस्त 2025/असम.समाचार
सामाजिक सेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) नगांव ने मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल, हैबरगांव में महत्वपूर्ण विकास कार्य संपन्न कराए। स्कूल के मुख्य द्वार से भवन तक टाइल्स लगाकर पक्का मार्ग तैयार किया गया तथा अभिभावकों के बैठने हेतु दो शेड का निर्माण करवाया गया। इन सुविधाओं का उद्घाटन आज जेसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने किया।
इस अवसर पर जेसीआई की जोनल अध्यक्षा गुंजन हरलालका, जोनल उपाध्यक्ष सीमा भोवाल तथा प्रोटोकॉल अफसर राहुल चमड़ीया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआई नगांव की अध्यक्षा मानसी अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात अतिथियों को फुलम गमछा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन समारोह में मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया, उपाध्यक्ष सुनील आलमपुरीया और हेड मास्टर किशोर देव जी भी उपस्थित थे। उनका भी पारंपरिक सम्मान किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से भी जेसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जेसीआई नगांव की ओर से विद्यार्थियों को कॉपी, कलम, पेंसिल इत्यादि वितरित किए गए और स्कूल के चपरासी को एक साइकिल प्रदान की गई।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने जेसीआई नगांव द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की और कहा, “जेसीआई का मूल उद्देश्य समाज सेवा है, जहां प्रत्येक प्रयास का 100% सकारात्मक परिणाम मिलता है। शिक्षा और युवाओं की चेतना को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने देशभर में जेसीआई की शाखाओं और उनके कार्यों की भी जानकारी दी।
समारोह का संचालन खुशनुमा अंदाज में खुसबु दुग्गड़ ने किया। स्कूल कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया ने जेसीआई नगांव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से विद्यालय को अत्यंत आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हुई हैं।
इस अवसर पर जेसीआई नगांव ने पत्रकार विकास शर्मा को भी फुलम गमछा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जेसीआई के आईपीपी गुंजन जैन पोद्दार और कोषाध्यक्ष स्नेहा जाजोदिया शर्मा के साथ सभी सदस्य उपस्थित थे। जेसीआई की तरफ से अध्यक्षा मानसी अग्रवाल ने सभी को अपना धन्यवाद दिया।