Blogअसम

रोहा में स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोरों पर, पेरेड रिहर्सल में व्यस्त पुलिस व विद्यार्थी

संवाददाता – सोयल खेतान, रोहा

रोहा 12 अगस्त 2025/असम.समाचार

रोहा समजिला में 79वें स्वाधीनता दिवस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रोहा समजिला प्रशासन एवं रोहा क्रीड़ा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए पुलिस जवान, एनसीसी ग्रुप और विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी इन दिनों खेल मैदान में पेरेड रिहर्सल में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।

रोहा समजिला पुलिस अधीक्षक सोनमनी सईकिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर ओर पैनी नजर रखी जा रही है।

कार्यक्रम का विवरण

15 अगस्त की सुबह 7:30 बजे विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों और संस्थानों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके बाद विशिष्ट अतिथि द्वारा लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै की प्रतिमा पर माल्यार्पण, शहीद तर्पण और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

मुख्य समारोह सुबह 9 बजे रोहा क्रीड़ा संघ के खेल मैदान में आयोजित होगा, जहां विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके पश्चात पुलिस वाहिनी, एनसीसी ग्रुप और विद्यार्थियों द्वारा भव्य पेरेड प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में शहीद परिवारों, मुक्ति योद्धाओं एवं उनकी पत्नियों को सम्मानित किया जाएगा।

सुबह 10 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। इसके साथ ही अभिनंदन समारोह एवं प्रीति फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।

देशभक्ति के उत्साह से सराबोर रोहा के लोग आगामी स्वाधीनता दिवस के भव्य आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!