असमगुवाहाटीराष्ट्रीयसामाजिकसाहित्य

प्रवासी राजस्थानी दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल ने की तैयारियों की समीक्षा, पूर्वोत्तर की भागीदारी होगी ऐतिहासिक-रतन शर्मा

रतन शर्मा ने कहा, “हमारी कोशिश है कि असम एवं पूर्वोत्तर के अधिक से अधिक प्रवासी भाई इस आयोजन में शामिल हों और अपनी माटी से जुड़े।”

ओपी शर्मा/विकाश शर्मा

जयपुर/गुवाहाटी, 30 अगस्त 2025/असम.समाचार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन करेगी, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों और उनके महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन को समयबद्ध और भव्य रूप से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानियों को विकसित राजस्थान की यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी दिवस को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अप्रवासी राजस्थानी कनेक्ट कार्यक्रमों के आयोजन के भी निर्देश दिए। राष्ट्रीय कार्यक्रम सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में हैदराबाद, कोलकाता और सूरत, जबकि अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (दुबई एवं अबू धाबी) में आयोजित किए जाएंगे।

पूर्वोत्तर की भागीदारी होगी ऐतिहासिक

राजस्थान फाउंडेशन के असम एवं पूर्वोत्तर चैप्टर प्रमुख रतन शर्मा ने कहा कि इस बार प्रवासी राजस्थानी दिवस में पूर्वोत्तर क्षेत्र की भागीदारी ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि सभी चैप्टर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं और असम चैप्टर भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

शर्मा ने कहा, “हमारी कोशिश है कि असम एवं पूर्वोत्तर के अधिक से अधिक प्रवासी भाई इस आयोजन में शामिल हों और अपनी माटी से जुड़े।”

सम्मान और पुरस्कार

कार्यक्रम के दौरान पहली बार प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों का उद्देश्य विज्ञान, कला, व्यवसाय, खेल, साहित्य, संगीत एवं सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों एवं उनकी संस्थाओं को सम्मानित करना है।

इन पुरस्कारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 12 सितंबर तक जारी रहेगी। आवेदन केवल राजस्थान फाउंडेशन पोर्टल पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी विभागों को पर्यटन, जल, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े विशेष सत्रों की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!