तेलंगाना के संगारेड्डी से बड़ी खबर: केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 की मौत, 26 घायल
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएमओ की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि वह इस दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

पाशमीलारम, संगारेड्डी, 30 जून 2025
(असम.समाचार)
नेशनल डेस्क
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र पाशमीलारम में स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सोमवार सुबह भीषण धमाके के बाद फैली आग ने कोहराम मचा दिया। फैक्ट्री के रिएक्टर में हुए विस्फोट से अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 26 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि कुछ मजदूर 100 मीटर तक उछलकर गिरे और कई लोग आग की चपेट में आए। आसपास के टेंटों में सो रहे या काम कर रहे मजदूर भी झुलस गए। फैक्ट्री से निकलते घायल श्रमिकों की हालत बेहद नाजुक नजर आई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियाँ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
मल्टी ज़ोन-2 के आईजी वी. सत्यनारायण ने मीडिया को बताया—
“सुबह करीब 8:15 से 9:30 के बीच फैक्ट्री में धमाका हुआ। अब तक 6 शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं और 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 26 घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। स्थिति गंभीर है लेकिन स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है।”
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएमओ की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि वह इस दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
फिलहाल फैक्ट्री परिसर में आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है। प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह हादसा सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर रहा है। स्थानीय प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका भी अब जांच के घेरे में आ गई है।