Blogअसम.समाचार(स्पेशल)

नगांव:पानी से भरे मैदान में भी गूंजा देशभक्ति का जज़्बा, बच्चों और सुरक्षा बलों की तिरंगा परेड को मिला जनसैलाब का सलाम

डिंपल शर्मा

नगांव, 15 अगस्त 2025/असम.समाचार

79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगांव खेल संगठन का नूरुल अमीन खेल मैदान आज देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। तेज बारिश के बाद मैदान में पानी भर जाने के बावजूद, बच्चों और सुरक्षा बलों ने तिरंगे रंग की भव्य परेड प्रस्तुत कर ऐसा जज़्बा दिखाया कि दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ असम सरकार के माननीय मंत्री केशब महंत द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर मंत्री महंत ने राज्य में हुए सराहनीय विकास कार्यों और चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी देशभक्ति का उत्साह कभी कम नहीं होना चाहिए, और आज नगांव के बच्चों व सुरक्षा बलों ने इसका उदाहरण पेश किया है।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाई, विधायक रूपक शर्मा, जीतू गोस्वामी, नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका, स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

सुबह हुई जोरदार बारिश के बाद मैदान कीचड़ और पानी से लबालब हो गया, लेकिन परेड करने वालों के कदम रुके नहीं। बच्चों और सुरक्षा बलों ने गीले कपड़ों व भीगे जूतों के साथ अदम्य साहस दिखाते हुए परेड में हिस्सा लिया। उनके इस जज़्बे को देखकर पूरा मैदान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा।

नगांव के इस विशेष आयोजन ने यह संदेश दिया कि मौसम की मार हो या परिस्थितियों की कठिनाई, जब दिल में तिरंगे का सम्मान हो तो हर बाधा छोटी पड़ जाती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!