श्री मारवाड़ी पंचायत शिवसागर चुनाव : नामांकन दाखिले के पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, अंतिम दिन को लेकर चर्चाएं तेज

असम.समाचार शिवसागर, 26 जुलाई
शिवसागर की प्रतिष्ठित श्री मारवाड़ी पंचायत जन दातव्य समिति के त्रैवार्षिक कार्यकाल (2025-28) के चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। शनिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई और पहले ही दिन कुल 6 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए।
इनमें विदाई कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल (केजरीवाल), सचिव संजय अग्रवाल (पप्पू), सह सचिव यष्मी काबरा राठी, भवन आवंटन अधिकारी सुनील छावछरिया, श्री सुंदरमल विद्यालय ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल और ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल शामिल हैं।
नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रविवार, 27 जुलाई है। 34 सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र लेने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर कितने उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।
पुराने और नए चेहरों का संगम
इस बार विदाई सत्र 2022-25 की निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के 21 में से 18 सदस्य पुनः चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र ले चुके हैं। वहीं 7 नए चेहरे भी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहले भी समिति में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, जिनमें दो पूर्व अध्यक्ष और एक पूर्व सचिव शामिल हैं।
वहीं विदाई कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्य मनीष गट्टाणी, करण खेमका और सुरेश बरेलिया ने इस बार चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में करण खेमका ने सबसे बड़े मतांतर से जीत दर्ज की थी।
चुनाव प्रक्रिया और मतदान
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार नामांकन दाखिला 26 और 27 जुलाई को शाम 6 से रात 8 बजे तक मिलन मंदिर स्थित पंचायत कार्यालय में होगा।
नामांकन पत्रों की जांच 2 अगस्त को होगी।
उम्मीदवारों की सूची 3 अगस्त को जारी होगी।
नामांकन वापसी और अंतिम सूची 4 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी।
मतदान 24 अगस्त, रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
मतदान प्रक्रिया और मतदाता संख्या
इस बार 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के चुनाव हेतु प्रत्येक मतदाता को कम से कम 15 और अधिकतम 21 उम्मीदवारों को वोट देना अनिवार्य होगा। निर्धारित सीमा से बाहर वोट डालने पर मतपत्र अमान्य माना जाएगा।
2022 के चुनाव में 32 उम्मीदवार मैदान में थे और 675 सदस्यों में से 578 ने वोट डाले थे, मतदान प्रतिशत 85.62% रहा था। इस बार 106 नए सदस्यों की बढ़ोतरी के साथ कुल मतदाता संख्या 781 हो गई है। माना जा रहा है कि बढ़े हुए मतदाता इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।