असम

गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ,

सत्र 2025-27 के लिए सिद्धार्थ नवलगड़िया बने अध्यक्ष

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 11 अगस्त 2025 (असम समाचार)

गुवाहाटी सेनेटरी एंड हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन (जीएसएचएमए) के सत्र 2025-27 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गत रविवार होटल विश्वरतन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष नारायण सिंह नरूका ने की, जबकि मुख्य अतिथि महावीर जैन और विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

अध्यक्ष नारायण सिंह नरूका ने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्था की ओर से उनके कार्यकाल में हुए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सामूहिक अभिनंदन किया गया।

श्वेता सोमानी द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष का परिचय प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा ने सिद्धार्थ नवलगड़िया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत श्री नवलगड़िया ने सदस्यता विस्तार, व्यवसायिक जागरूकता सेमिनार और विभिन्न उप-समितियों के गठन सहित संस्था को मजबूत बनाने का रोडमैप साझा किया।

घोषित नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अरविंद सायोटिया एवं सचिन खेतान, सचिव देवेश बजाज, संयुक्त सचिव पंकज केड़िया एवं सुमित झवर, कोषाध्यक्ष आशीष खाखोलिया शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विष्णु उपाध्याय, चेतन पारीक, दीपक खेमका, शेंकी बजाज, विवेक पारीक, विनय कुमार हरलालका, आशीष गोयल, गौरव सायोटिया, नितेश जैन, महावीर प्रसाद शर्मा, विकाश कोठारी, सुमित गोयल, रवि विजय, आयुष अग्रवाल और सुमित नरूका को शामिल किया गया। सभी को पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि महावीर जैन ने व्यापारियों को भविष्य की चुनौतियों के प्रति सजग रहने और समय के अनुरूप व्यापार वृद्धि के उपाय सुझाए, जबकि राजकुमार शर्मा ने सदस्यता विस्तार और संगठन सुदृढ़ीकरण पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान सचिव शंकर बिडला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नवनियुक्त सचिव देवेश बजाज ने दिया। समारोह में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष और बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। जनसंपर्क अधिकारी पंकज केड़िया ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!