नगांव:निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में उमड़ी भीड़,मारवाड़ी युवा मंच की पहल से 180 से अधिक लोग हुए लाभान्वित
डीसी देवाशीष शर्मा बोले ,सेवा ही समाज की असली ताकत

डिंपल शर्मा
नगांव, 22 जुलाई (असम.समाचार)
मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में एक निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का सफल आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा (आईएएस) ने किया।
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा, “युवा मंच की यह पहल न केवल समाज के लिए लाभकारी है, बल्कि सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। ऐसी सेवाएं समाज की असली ताकत होती हैं।”
180 से अधिक लोगों को मिला लाभ
इस स्वास्थ्य शिविर में 180 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। लाभार्थियों में आम नागरिकों के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय, जिला न्यायालय, पुलिस विभाग और नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे। सभी को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच, परामर्श और प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की गई।
मंच ने जताया आभार
मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा के अध्यक्ष विनायक अग्रवाल ने जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा और सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सेवा ही संगठन का सार है, और इसी भावना के साथ मंच निरंतर सामाजिक कार्य करता रहेगा।”
उन्होंने प्रोजेक्ट चेयरमैन विनीत मोर और वाइस चेयरमैन पंकज गाड़ोदिया की टीम की सराहना करते हुए कहा कि शिविर की सफलता का श्रेय उनकी सटीक योजना और मेहनत को जाता है।
प्रदेशीय मंच को धन्यवाद
विनायक अग्रवाल ने पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए भी विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “उनकी प्रेरणा से ही इस तरह की सेवाकार्य योजनाएं साकार हो पाती हैं।”