असम
नगांव:पत्रकार पर हमले के विरोध में काले बैज पहनकर प्रदर्शन नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन और ‘आजू’ की जिला समिति ने सौंपा ज्ञापन

नगांव, 5 जुलाई(असम.समाचार)
विकास शर्मा
पत्रकार माधुर्य सैकिया पर सिलापथार में हुए हमले के विरोध में आज नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन और ‘आजू’ की नगांव जिला समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।
शहर के शहीद भवन के सामने सभी पत्रकार एकत्रित होकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया। इसके उपरांत पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगांव जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री असम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, पूर्व में हुए पत्रकार अपमान और हमलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा देने, पत्रकारों और उनके परिवार के लिए जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई।
इस विरोध प्रदर्शन में नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष हेमेन कुमार दास, उपाध्यक्ष पलाश प्रतीम हजारिका, हरेश्वर बरा, अजय महतो, आजु के केंद्रीय कार्यकारी सदस्य फाइजुर रहमान, नगांव प्रेस क्लब के सचिव निलोत्पल बोरा, पूर्व सचिव अजीत कुमार सैकिया, नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के सचिव चंदन ज्योति बोरा, ‘आजू’ जिला समिति के सचिव सफिकुर रहमान, वरिष्ठ पत्रकार सुनील राय, रवींद्र शाह, मुरुली बरुवा, विकास शर्मा, सहायक संपादक नाजिम उद्दीन अहमद व भास्कर ज्योति सैकिया, प्रचार सचिव राज ज्योति दास और सुरज कुमार बोरा, पत्रकार गोकुल भारती, गोपाल राय, लक्ष्य ज्योति बरा, प्लाविता हजारिका सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।