नगांव:सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकली मोटरसाइकिल रैली

डिंपल शर्मा
नगांव, 3 अगस्त/असम.समाचार
नगांव जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से आज सड़क सुरक्षा को लेकर एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व स्वयं नगांव के उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने किया। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शामिल हुए।
Advertisement
यह रैली जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई जखलाबंधा पहुंची, जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि जिले में बढ़ते सड़क हादसे चिंताजनक हैं और इसके प्रति आमजन को सजग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम अनमोल जीवन की रक्षा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जनवरी से जुलाई 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, नगांव जिले में कुल 688 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 141 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 977 लोग घायल हुए हैं। इन आंकड़ों ने प्रशासन को सड़क सुरक्षा के प्रति कठोर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है।
रैली और सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन और हेलमेट पहनने जैसी बुनियादी सावधानियों के लिए प्रेरित करना रहा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया।