सामाजिक

रोहा में वीर बाहु कैवर्त की प्रतिमा निर्माण की आधारशिला, विधायक शशिकांत दास ने किया भूमि पूजन

सोयल खेतान

नगांव, 7 अगस्त 2025/असम.समाचार

रोहा में फुलगुड़ी धेवा किसान विद्रोह के वीर नायक वीर बाहु कैवर्त की प्रतिमा का निर्माण कार्य अब मूर्त रूप लेने जा रहा है। बुधवार को रोहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शशिकांत दास ने पंडित गोपीनाथ बरदलै हाईस्कूल प्रांगण में भूमि पूजन कर प्रतिमा निर्माण की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दास ने कहा कि वीर बाहु कैवर्त जैसे ऐतिहासिक योद्धाओं की स्मृति को सजीव रखना आज के समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस निर्माण कार्य के लिए 2024-25 की विधायक निधि से ₹5 लाख की सहायता देने की घोषणा की और पहली किस्त के रूप में ₹3.62 लाख का चेक निर्माण समिति को सौंपा।

कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति मानचित्र (असम) और फेसबुक ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन के दौरान रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै हाईस्कूल संचालन समिति की अध्यक्षा कल्पना बरुवा ने दीप प्रज्वलित कर भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मानचित्र (असम) के अध्यक्ष नृपेन मंडल, सचिव प्रदीप कुमार दास, फेसबुक ग्रुप के एडमिन अपूर्व कुमार दास, नाट्यकर्मी इंद्रमोहन दास, और अन्य वक्ताओं ने वीर बाहु कैवर्त के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया। फेसबुक ग्रुप के अध्यक्ष मनोज सेनापति की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में उद्देश्य व्याख्या अपूर्व कुमार दास ने की।

इस दौरान रोहा समजिला आयुक्त फिलिस बी एल हंग्सल, चापरमुख गांव पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन सईकिया, प्रधानाध्यापिका अनुप्रभा कोंवर सिंहा, शिक्षक, छात्र, सामाजिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रतिमा निर्माण कार्य अक्टूबर माह में पूर्ण कर लिया जाएगा और इसका अनावरण 18 अक्टूबर को फुलगुड़ी धेवा दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!