असम

जोरहाट जिले में टियक और मरियानी को समजिला का दर्जा, उद्घाटन समारोह में मंत्रियों ने किया शुभारंभ

दीपक मुख्तियार

जोरहाट, 13 अगस्त 2025/असम.समाचार

प्रशासनिक सुधार के तहत असम सरकार ने आज जोरहाट जिले के अंतर्गत टियक और मरियानी को समजिला के रूप में मान्यता दी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में 2024 में पहले चरण में 39 समजिलाओं के गठन के बाद दूसरे चरण में 10 नए समजिलाओं का शुभारंभ किया गया।

टियक समजिला आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन राज्य के कृषि, उद्यान एवं आबकारी मंत्री अतुल बोरा ने किया। इस अवसर पर डेरगांव विधायक भूपेंद्र नाथ भराली, जोरहाट नगरपालिका व विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नव नियुक्त समजिला आयुक्त मगन नरह उपस्थित थे।

वहीं, मरियानी समजिला आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन परिवहन, पर्वतीय क्षेत्र विकास व सहकारिता मंत्री योगेन मोहन ने किया। होलो गिबन के आवास क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध मरियानी को समजिला का दर्जा मिलने से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में विकास की उम्मीद जताई गई। इस मौके पर विधायक रूपज्योति कुर्मी, जिला परिषद अध्यक्ष एवं नव नियुक्त समजिला आयुक्त अभिजीत गोगोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दोनों मंत्रियों ने अपने संबोधन में कहा कि समजिला गठन से प्रशासनिक कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और नागरिकों को समय पर सरकारी सेवाएं मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!