प्रशासन

नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में 1.2 करोड़ की लागत से बना इको कैंप शुरू, मंत्री पटवारी ने किया उद्घाटन

जयप्रकाश अग्रवाल

तेजपुर, 12 जुलाई(असम.समाचार)

असम के वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने शनिवार को सोनितपुर जिले के हाथी गेट स्थित नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में नवनिर्मित नामेरी इको कैंप का भव्य उद्घाटन किया। यह इको कैंप असम वन एवं जैव विविधता परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत 1.2 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

उद्घाटन समारोह में मंत्री पटवारी ने बताया कि इको कैंप में पर्यटकों के लिए दो वीआईपी कमरे, चार लग्जरी कमरे, महिलाओं और पुरुषों के लिए आठ शयनगृह तथा अत्याधुनिक टेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कैंप में रोमांचकारी साहसिक खेल, स्थानीय खानपान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिया भरली नदी में रिवर राफ्टिंग, जीप सफारी और दुर्लभ पक्षियों के अवलोकन जैसी गतिविधियाँ भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगी।

नामेरी राष्ट्रीय उद्यान में वर्तमान में पाँच इको-विकास समितियाँ कार्यरत हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कैंप से होने वाली आय का 50 प्रतिशत हिस्सा वन विभाग को और शेष 50 प्रतिशत इको-विकास समितियों को मिलेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर नोदुवार के विधायक पद्मा हजारिका ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले इस क्षेत्र में उग्रवादियों का प्रभाव था, लेकिन अब नामेरी और आसपास के इलाकों में शांति और विकास लौट आया है। कार्यक्रम में मंत्री और अन्य अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत वृक्षारोपण भी किया।

इस समारोह में विशेष मुख्य सचिव एम.के. यादव, सेवानिवृत्त आईएफएस विनय गुप्ता, पीसीसीएफ (वन्यजीव) अधिकारी, सोनितपुर आयुक्त अंकुर भराली, सेना और प्रशासन के अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!