जोरहाट में समीक्षा बैठक संपन्न, राज्य मंत्री रूपेश ग्वाला ने विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

दीपक मुख्तियार
जोरहाट 9 जुलाई(असम.समाचार)
राज्य के श्रम कल्याण, चाय जनजाति एवं आदिवासी कल्याण तथा गृह विभाग (कारागार, गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा) के मंत्री रूपेश ग्वाला ने आज जोरहाट के आवर्त भवन सभागार में एक व्यापक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति और कार्यों का गहन मूल्यांकन किया।
बैठक में लोक निर्माण (गृह/मार्ग), श्रम, समाज कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग सहित कई प्रमुख विभागों ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंत्री ग्वाला ने विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “विभागों के बीच बेहतर समन्वय ही जिले के समग्र विकास की कुंजी है।”
राज्य सरकार द्वारा चाय बागान श्रमिकों के सर्वांगीण कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने इनके त्वरित और निर्बाध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए चाय बागान क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा के दौरान मंत्री ने जोरहाट केंद्रीय कारागार परिसर में निर्माणाधीन स्वतंत्रता आंदोलन उद्यान की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह परियोजना जिले की ऐतिहासिक पहचान को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, जोरहाट के विधायक हितेंद्रनाथ गोस्वामी, मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी, जिला आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रम आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और चाय बागान निदेशक उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।