असम

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा नगांव ने सीआरपीएफ जवानों संग मनाया रक्षाबंधन

रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल देशभक्त जवानों के लिए एक खास लम्हा बना, बल्कि समाज में भाईचारे, एकता और सौहार्द का संदेश भी प्रसारित किया।

डिंपल शर्मा

नगांव, 7 अगस्त 2025/असम.समाचार

मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव महिला शाखा द्वारा रक्षाबंधन का पर्व इस बार खास अंदाज में मनाया गया। शाखा की सदस्यों ने 34 बटालियन सीआरपीएफ कैंप में पहुँचकर देश की सेवा में तैनात जवानों को राखी बाँधी और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा श्रीमती नितु पोद्दार ने कहा कि, “हमने राखी बाँधकर अपने वीर जवानों के प्रति सम्मान और समर्थन प्रकट किया है। यह आयोजन हमारी ओर से उनके साहस और समर्पण को सलाम करने का एक छोटा सा प्रयास है।”

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल रक्षाबंधन मनाना नहीं, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देना और जवानों का मनोबल बढ़ाना भी था। महिला सदस्यों ने भाई-बहन के इस पावन पर्व को पूरे उत्साह और भावनाओं के साथ मनाया। सीआरपीएफ जवानों की ओर से मिले सम्मान और अपनत्व से सभी सदस्य भाव-विभोर हो उठीं।

शाखा सचिव विनिता खाटुवाला, कोषाध्यक्ष संगीता दसाणी, सदस्यगण श्वेता ढाढ़रिया, सरिता नाहटा, शालु वेद एवं जयश्री वोथरा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्षा नितु पोद्दार ने सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संगीता दसाणी ने सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में अत्यंत भावनात्मक और सुंदर वक्तव्य प्रस्तुत किया, जिससे माहौल और भी गरिमामय बन गया।

रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल देशभक्त जवानों के लिए एक खास लम्हा बना, बल्कि समाज में भाईचारे, एकता और सौहार्द का संदेश भी प्रसारित किया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!