सामाजिक

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा गुवाहाटी की सावन की रिमझिम में सजी ‘सिंजारा’ की शाम

पूजा त्रिपाठी

गुवाहाटी 2 अगस्त/असम.समाचार

मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा, गुवाहाटी द्वारा परशुराम भवन में आयोजित “सावन का सिंजारा” कार्यक्रम ने शहर में सांस्कृतिक उमंग की नई लहर पैदा कर दी। अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम परंपरा, रंग और उमंग का अनूठा संगम बना।

ADVERTISEMENT

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं की रैंप वॉक और सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

शाखा की वरिष्ठ सदस्यों सरला काबरा, सरोज मित्तल, इंदिरा जिंदल, वंदना सोमानी, मंजू पाटनी और शारदा केडिया ने सभी प्रतिभागियों का पारंपरिक तरीके से हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही दिव्या पारीक की राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुति, जिसने खूब तालियां बटोरीं।

तेरापंथ महिला मंडल गुवाहाटी की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुशीला मालू कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। साथ ही स्वाति धारीवाल, प्रो. कविता गग्गड़, मोना गोड, समीक्षा जैन और सीमा सोनी जैसी विशिष्ट महिलाएं भी समारोह की शोभा बनीं।

सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। संचालन स्वयं अध्यक्ष संतोष शर्मा ने अत्यंत कुशलता से किया। आयोजन की सफलता में मंत्री मंजू भंसाली, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया, उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा, तथा अन्य पदाधिकारी बहनों और कार्यकारिणी सदस्याओं का अहम योगदान रहा।

संयोजन टीम में विद्या कुंडलिया, रेखा गोयल, अनीषा अग्रवाल, राजश्री कुचेरिया और संगीता बुचा शामिल रहीं, जिन्होंने पूरी निष्ठा से आयोजन की हर जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाया।

जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया ने इस भव्य आयोजन की जानकारी साझा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!