डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी सम्मेलन एवं शिव मंदिर समिति ने निकाली भव्य कांवड़ यात्रा

संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़, 3 अगस्त/असम.समाचार
श्रावण मास के पावन अवसर पर डिब्रूगढ़ शहर में धार्मिक आस्था और भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला। मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा एवं श्री शिव मंदिर परिचालना समिति (प्राचीन शिव मंदिर, स्टेशन रोड) के संयुक्त तत्वावधान में 3 अगस्त, रविवार को एक सामूहिक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
Advertisement
इस धार्मिक यात्रा में करीब 50 श्रद्धालु कांवड़ियों — पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया। कांवड़ियों ने कचहरी घाट पर पहुंचकर ब्रह्मपुत्र नदी से पवित्र जल भरा और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित बैद्यनाथ मिश्रा ने पूजा सम्पन्न कराई। इसके पश्चात “हर-हर महादेव” के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
यात्रा का मार्ग फूलबागान, ए.टी. रोड, हनुमान सिंघानिया रोड, न्यू मार्केट से होता हुआ स्टेशन रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर तक रहा, जहां भगवान अर्द्धनारीश्वर स्वरूप शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया।
मंदिर पहुंचने पर कांवड़ियों का शिव मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया गया। उन्हें नींबू पानी व पानी की बोतलें प्रदान की गईं। आयोजन में विशेष सहयोग मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा के अध्यक्ष कैलास धानुका और सचिव संदीप केजरीवाल का रहा। उन्होंने यात्रा को सफल बनाने वाले संयोजकों जेठमल बंग एवं संदीप अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रचार सचिव संदीप अग्रवाल ने जानकारी दी कि 4 अगस्त को “एक शाम भोले के नाम” कार्यक्रम का आयोजन श्री शिव मंदिर, स्टेशन रोड में किया जाएगा, जिसमें भजन-संध्या एवं आरती का विशेष आयोजन होगा।