स्वास्थ्य

मारवाड़ी सम्मेलन, होजाई महिला शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

होजाई 22 जून(असम.समाचार)

निरंजन सरावगी

मारवाड़ी सम्मेलन, होजाई महिला शाखा एवं मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय लक्ष्मी नारायण मन्दिर के श्री राम सदन परिषर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित प्रशिक्षक वर्तिका गौतम झंवर का होजाई महिला शाखा की सदस्याओं ने फूलाम गमछा से सम्मान कर उन्हें उपहार भेंट किया।शिविर को संबोधित करते हुए वर्तिका ने कहा कि सन2015 से योग को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई है।

वर्तमान में 175 देशों में योग को अपनाया गया है।योग के महत्व के बारे मे बोलते हुए कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग आवश्यक है।तत्पश्चात उन्होंने योग की विभिन्न मुद्रा एवं आसनो का प्रदर्शन कर उपस्थित सदस्यों से योगाभ्यास करवाया।कार्यक्रम में 50 से भी ज्यादा पुरूष, महिला एवं युवा उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!