स्पोर्ट्स

नगांव:दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)के छात्र रियान ने रचा स्वर्णिम इतिहास, दो खेलों में जीते स्वर्ण पदक

विकास शर्मा/सोयल खेतान

नगांव/रोहा 14 जुलाई(असम.समाचार)

रोहा के नतुनचारिआली क्षेत्र के निवासी, महज दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले रियान हाजरिका ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रियान ने स्पीड स्केटिंग और रॉल बॉल जैसे दो अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीतकर पूरे नगर में गौरव की लहर दौड़ा दी है।

गत 12 जुलाई को मेघालय के शिलांग स्थित सेंट एन्थोनी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित चौथी मेघालय राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में 400 मीटर की रेस में रियान ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके साथ ही प्रथम सब-जूनियर व द्वितीय सीनियर राज्य स्तरीय रॉल बॉल चैम्पियनशिप 2025 में भी स्वर्ण पदक हासिल कर डबल खिताब अपने नाम किया।

रियान हाजरिका, वरिष्ठ नागरिक खिरोद हाजरिका का दोहिता और सोनाली व अशोक हाजरिका का पुत्र है। वह वर्तमान में नगांव स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में दूसरी कक्षा का छात्र है।

बताया गया है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रियान ने खेलों में कमाल किया हो। इससे पहले भी वह विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्पीड स्केटिंग और रॉल बॉल में कई स्वर्ण और कांस्य पदक जीत चुका है।

रियान की इस उपलब्धि से उनके परिवार, स्कूल और रोहा क्षेत्र में गर्व और प्रसन्नता की लहर है। सभी ने नन्हे रियान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!