असम

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का सेवा कार्य, भुवालका परिवार ने दी ब्लड डोनेशन चेयर मानव सेवा के लिए फिर आगे आया मारवाड़ी समाज

 

ओमप्रकाश शर्मा

गुवाहाटी, 1 अगस्त/असम.समाचार

समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने एक बार फिर अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। शाखा के उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका एवं उनके परिवार के सौजन्य से मारवाड़ी हॉस्पिटल, आठगांव स्थित ब्लड बैंक को दो ब्लड डोनेशन चेयर भेंट की गईं।

-ADVERTISEMENT-

इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में हॉस्पिटल के अध्यक्ष शरद जैन, सचिव किशोर साबू, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अगरवाला, सुपरिटेंडेंट डॉ. रोहित कुमार उपाध्याय तथा ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. अतुल अग्रवाल सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक ने कहा कि संस्था समय-समय पर हॉस्पिटल की आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग करती आई है। उन्होंने कोविड काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति, शीतल पेयजल मिशन तथा थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर जैसे उदाहरणों का उल्लेख करते हुए संस्था की सेवा परंपरा को रेखांकित किया।

इस दौरान शरद जैन ने भुवालका परिवार के प्रति आभार जताया और कहा कि ऐसे प्रयासों से मरीजों व उनके परिजनों को सीधा लाभ मिलता है। वहीं, श्री प्रदीप भुवालका ने दोनों संस्थाओं मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी हॉस्पिटल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके परिवार को यह सेवा कार्य करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।

गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने जानकारी दी कि इस मौके पर सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, पूर्व सचिव अशोक सेठिया, रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा, प्रदीप पाटनी, बिजीत प्रकाश, महेंद्र नाहर, जितेंद्र जैन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!