गुवाहाटी

बीसीसीआई सचिव से मिला मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का प्रतिनिधि दल

असम T20 क्रिकेट लीग 2.0 में स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 27 अगस्त 2025/असम.समाचार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महासचिव श्री देवजीत सैकिया से मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने आज सौजन्य भेंट की। यह शिष्टाचार मुलाकात आगामी असम T20 क्रिकेट लीग 2.0 (लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) के संदर्भ में हुई, जो दिसंबर 2025 एवं जनवरी 2026 के दौरान जजेज फील्ड में प्रस्तावित है।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला के मार्गदर्शन में सचिव सूरज सिंघानिया एवं प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया ने किया। गुवाहाटी टाउन क्लब स्थित कार्यालय में मुलाकात के दौरान श्री सैकिया का असम की परंपरा के अनुरूप फुलाम गमछा भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर सम्मेलन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य असम के स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है, ताकि प्रदेश की उभरती हुई प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

श्री सैकिया, जो वर्तमान में गुवाहाटी टाउन क्लब के महासचिव पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ने मारवाड़ी सम्मेलन के सामाजिक कार्यों एवं खेलों में सर्वसमाज की सहभागिता को सराहते हुए संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की यह पहल न केवल समाज सेवा और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है, बल्कि खेलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए अवसर और प्रोत्साहन का सेतु भी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!