मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा नेत्रदान – एक प्रेरणादायक पहल
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने एवं सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है।

गुवाहाटी 15 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने समाज में एक बार फिर मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए दिवंगत श्रीमति शीला देवी शर्मा (उम्र लगभग 90 वर्ष), धर्मपत्नी स्व.श्यामा प्रसाद शर्मा का नेत्रदान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
स्व. शीला देवी शर्मा का निधन 15 जून को दोपहर में उनके निज निवास पर हुआ। इस समाचार की जानकारी मिलते ही सम्मेलन के संयोजक बजरंग सुराणा ने शीघ्र ही परिजनों से संपर्क साधा और नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। उनके पुत्र अरुण शर्मा सहित समस्त परिजनों ने अत्यंत संवेदनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए सहर्ष नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की।
तत्पश्चात शंकर नेत्रालय से समन्वय कर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया और नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस पुनीत कार्य के दौरान समाज के अनेक सदस्य वहां उपस्थित थे, जिन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे नेत्रदान जागरूकता अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
सम्मेलन की ओर से शाखा मंत्री सूरज सिंघानिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद क्षण बताया।
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने एवं सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है।