असम कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले,राज्य के विकास, साहित्यिक उन्नयन, रोजगार सृजन और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय

गुवाहाटी 7 अगस्त 2025/असम.समाचार
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में आज असम मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्य के विकास, साहित्यिक उन्नयन, रोजगार सृजन और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
—
आंगनवाड़ी सहायिकाओं की पदोन्नति की आयु सीमा बढ़ी
अब आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष कर दी गई है। इससे लंबे समय तक सेवा देने वाली सहायिकाओं को पदोन्नति का अवसर मिलेगा।
—
2025 को ‘पुस्तकों का वर्ष’ घोषित
राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को “पुस्तकों का वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत:
1000 युवा लेखकों को ₹25,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनका लेखन रचनात्मक, वैज्ञानिक या शैक्षणिक होगा।
ग्रंथ मेलों के आयोजन हेतु प्रत्येक जिले को ₹5 लाख व सह-जिलों को ₹2.5 लाख की सहायता मिलेगी।
सभी सरकारी उपहारों में केवल पुस्तकें दी जाएंगी ताकि ज्ञानवर्धन को बढ़ावा मिले।
सरकारी कर्मचारियों को एकमुश्त ₹1,000 की सहायता किताबें खरीदने के लिए दी जाएगी।
स्व. डॉ. भूपेन हजारिका पर एक विशेष पुस्तक प्रकाशित कर राज्य व देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व संस्थानों को वितरित की जाएगी।
—
वन कर्मचारियों के भत्ते में वृद्धि
असम फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स व वाइल्डलाइफ विंग के फ्रंटलाइन स्टाफ को अब प्रतिमाह ₹2000 की जगह ₹2500 का राशन भत्ता मिलेगा।
—
6 जिलों में विज्ञान केंद्र व तारामंडल
राज्य सरकार ने 6 जिला विज्ञान केंद्रों सह तारामंडलों के निर्माण हेतु ₹178.129 करोड़ (अनुमानित) की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। ये केंद्र निम्न स्थानों पर बनाए जाएंगे:
माजुली
डिप्हू (कार्बी आंगलोंग)
कालियाबर (नगांव)
सिलचर (कछार)
अमिंगांव (कामरूप)
बोंगाईगांव
—
बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) का पुनर्गठन
BTC का पुनर्गठन अब 23 विकास खंडों में किया जाएगा। इसमें एक नया खंड गोबर्धना विकास खंड के रूप में जोड़ा गया है। इस ब्लॉक में केवल राजपत्रित पद राज्य सरकार द्वारा सृजित किए जाएंगे, जबकि गैर-राजपत्रित पद BTC द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। एकमुश्त अधोसंरचना व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।
—
निजी निवेश को प्रोत्साहन – 1,843 करोड़ निवेश, 850 नए रोजगार
निजी निवेश और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए IIPA 2019 (संशोधित) के तहत निम्न निवेश प्रस्तावों को प्रोत्साहन दिया गया:
क्रम निवेशक का नाम प्रस्तावित निवेश (₹ करोड़) संभावित प्रत्यक्ष रोजगार
1 वैली स्ट्रॉन्ग सीमेंट्स (असम) लिमिटेड 480/250
2 स्टार सीमेंट नॉर्थ ईस्ट लिमिटेड 650/200
3 मैक्सिम इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट प्रा. लि. (यूनिट-II) 130/200
4 वरुण बेवरेजेस लिमिटेड 583/200
कुल – 1,843 करोड़ (लगभग) 850