असम

बीपीएफ ने बीटीसी चुनाव से पहले कोकराझार में आशीर्वाद रैली का आयोजन किया

कनक चंद्र बोरो

कोकराझार, 10 अगस्त 2025/असम.समाचार

आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने शनिवार को कोकराझार शहर के शांतिनगर स्थित डीएन हिमतसिंहखा मैदान में भव्य “आशीर्वाद रैली” आयोजित की।

विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से हजारों समर्थक एकत्र हुए और कोकराझार उपखंड के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे बीपीएफ प्रत्याशियों को आशीर्वाद व समर्थन दिया। रैली में पार्टी द्वारा हाल ही में घोषित उम्मीदवारों का औपचारिक परिचय कराया गया देबोरगांव से हग्रामा मोहिलारी, सालाकाटी से देरहासाद बसुमातारी, डोटमा से प्रकाश बसुमातारी, बाउखुंगरी से धनेश्वर गोयरी और बोनोरगांव से कमुद चंद्र नारजरी।

मीडिया से बात करते हुए बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी ने रैली को बड़ी सफलता करार दिया।

हग्रामा मोहिलारी, अध्यक्ष, बीपीएफ ने कहा कि
“छह विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित आशीर्वाद रैली सफल रही है। हम पूरे बीटीआर में इस तरह की रैलियां कर रहे हैं ताकि चुनाव से पहले पार्टी का आधार मजबूत हो।”

उन्होंने कहा, “कई संगठनों, जिनमें एबीएसयू भी शामिल है, ने यूपीपीएल और बीपीएफ के एकीकरण की अपील की है। इस पर चर्चा जारी है, लेकिन हम जनता के हित में आगे बढ़ेंगे।”

उल्लेखनीय है कि बीटीसी चुनाव सितंबर में होने की संभावना है, और यह आशीर्वाद रैली बीपीएफ के व्यापक चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जिसका उद्देश्य जमीनी समर्थन जुटाना और बीटीआर क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ मजबूत करना है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!