लायंस क्लब ऑफ़ तेज़पुर ग्रेटर की नई कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं इंस्टॉलिग अधिकारी के रूप में उपस्थित लायन नीना दत्ता, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (VDG), जिला 322D ने अपने सम्बोधन मे क्लब की नव गठित कार्यकारिणी समिति का मार्गदर्शन करते हुए सेवा कार्यों में नवाचार और सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया

जयप्रकाश अग्रवाल
तेजपुर 4 अगस्त 2025/असम.समाचार
लायंस क्लब ऑफ़ तेज़पुर ग्रेटर की वर्ष 2025–26 की नई कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। अतिथियों के स्वागत एव राष्ट्रगान के साथ हुआ प्रारंभ हुई बैठक मे क्लब के कोषाध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष लायन संजीव प्रधान द्वारा इन्वोकेशन (प्रार्थना पाठ) प्रस्तुत किया गया और विश्व शांति की कामनार्थ एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक मे लायन नीना दत्ता द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए गठित कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष: लायन राजीव जैन, सचिव: लायन प्रणिता मेधी चंगकाकोती, कोषाध्यक्ष: लायन संजीव प्रधान, उपाध्यक्ष: कविता शर्मा, सदस्यता विस्तार चेयरपर्सन: विशाल अग्रवाल, पब्लिक रिलेशन चेयरपर्सन: डॉ. सरफराज ईमान,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर: लायन रामनाथ चमड़ियां,लायंस क्वेस्ट चेयरपर्सन: मीनाक्षी गोस्वामी, सेवा प्रकल्प चेयरपर्सन: डॉ. रहीमुद्दीन अहमद,क्लब डायरेक्टर्स: लायन प्रदीप टिबरेवाल, लायन सुरेश महेश्वरी, लायन अब्दुल रहमान, ओर लायन डॉ. अरिजीत दत्ता। शपथ ग्रहण के पश्चात नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन राजीव जैन ने कहा यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान और विश्वास का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य इस वर्ष सदस्यता वृद्धि, सेवा गतिविधियों की प्रभावशीलता और समुदाय में लायंस क्लब की मोजुदगी को स्थापित करना रहेगा। हमारी टीम सेवा, सहयोग और सामाजिक जागरूकता की दिशा में कार्य करने हेतु संकल्पित रहेगी।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं इंस्टॉलिग अधिकारी के रूप में उपस्थित लायन नीना दत्ता, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (VDG), जिला 322D ने अपने सम्बोधन मे क्लब की नव गठित कार्यकारिणी समिति का मार्गदर्शन करते हुए सेवा कार्यों में नवाचार और सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लायन अनिल शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी ने अपने अनुभवों के आधार पर क्लब के सफल संचालन और नेतृत्व सम्बंधित उपयोगी सुझाव साझा किए। लायन सुमिता शर्मा, डिमापुर , डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (DC), समारोह में उपस्थित रहीं और उन्होंने अपने सम्बोधन मे क्लब कार्यकारिणी सदस्यों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निवर्तमान अध्यक्ष लायन राजीव जैन ने अपने स्वागत भाषण में बीते वर्ष की उपलब्धियों को साझा करते हुए क्लब के सक्रिय सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने सेवा कार्यों में विशेष योगदान देने वाले लायन प्रणिता मेधी चंगकाकोती, लायन डॉ. रहीमुद्दीन अहमद, और लायन अब्दुल रहमान को कल्ब गतिविधियों मे विशेष योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव लायन भास्कर हजारिका ने पिछले वर्ष की गतिविधियों को सभा मे प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्लब के तीन नए सदस्यो डॉ. शिवाजी गुप्ता, लायन इनु गोगोई और लायन प्रेम झवर का स्वागत किया गया।
समारोह के अंत में नव-निर्वाचित सचिव लायन प्रणिता मेधी चंगकाकोती ने बैठक के अंत मे सभी उपस्थित अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।