स्वास्थ्य

लायंस क्लब ऑफ नगांव ने खोला विज़न सेंटर, ज़रूरतमंदों को मिलेगी मुफ्त नेत्र सेवा

लायन ललित कुमार कोठारी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट) ने सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा, “यह पहल नेत्रज्योति से वंचित लोगों के लिए आशा की किरण साबित होगी। लायंस क्लब की यह सेवा समाज में रोशनी फैलाने का कार्य करेगी।”

नगांव 29 जून (असम.समाचार)

विकाश शर्मा

लायंस क्लब ऑफ नगांव ने समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को अपने क्रिश्चियनपैट्टी स्थित लायंस सर्विस सेंटर परिसर में एक अत्याधुनिक विज़न सेंटर का उद्घाटन किया। इस केंद्र के माध्यम से आम जनता को नि:शुल्क नेत्र जांच, चश्मों का वितरण और मोतियाबिंद ऑपरेशन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन ललित कुमार कोठारी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट) ने सेंटर का शुभारंभ करते हुए कहा, “यह पहल नेत्रज्योति से वंचित लोगों के लिए आशा की किरण साबित होगी। लायंस क्लब की यह सेवा समाज में रोशनी फैलाने का कार्य करेगी।”

इस विज़न सेंटर की स्थापना लायन एम.सी. नाहाटा एवं लायन भारती नाहाटा के सहयोग से की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन अजय कुमार मित्तल ने की, जबकि मंच संचालन सचिव लायन हरदर्शन सिंह ने किया। कोषाध्यक्ष लायन मदन साहा ने कार्यक्रम की वित्तीय व्यवस्था संभाली।

इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में डीपीएम गालिब अहमद भी उपस्थित रहे। उन्होंने क्लब की जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के विकास में प्रेरणादायक भूमिका निभाते हैं।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्लब सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर गंगा बल्लभ गोस्वामी, पवन गाड़ोदिया,इनामुल माजिद, बिनोद खेतावत, माला शर्मा बोरदोलोई, हिम्मत सिंह सोलंकी, अपराजिता तामुली फूकन, रोहित अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

विज़न सेंटर की प्रमुख सेवाओं में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और नि:शुल्क चश्मों का वितरण शामिल है।

कार्यक्रम के बाद क्लब की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बैठक तथा नियमित क्लब बैठक आयोजित की गई, जिसमें भावी सेवा योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन सद्भावपूर्ण सामूहिक भोज के साथ हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!