असमगुवाहाटीसामाजिक

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की प्रथम कार्यकारी एवं सामान्य बैठक संपन्न

चार्टर प्रेसिडेंट अनुप कुमार जाजोदिया एवं चार्टर सेक्रेटरी मनीष जैन ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सेवा एवं सौहार्द्र के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया

विकाश शर्मा

गुवाहाटी, 24 अगस्त 2025/असम.समाचार

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड की प्रथम कार्यकारी बैठक एवं प्रथम सामान्य बैठक का आयोजन रविवार को गुवाहाटी में किया गया। दोनों बैठकों में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आने वाले महीनों के लिए सेवा गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक की शुरुआत श्री गणेश आरती एवं अध्यक्ष व सचिव के स्वागत भाषण से हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सामाजिक परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई और उनके लिए संयोजक नियुक्त किए गए। संयोजकों में ममता बंसल, सुनीला खेमका, पंकज लुनिया, प्रतिभा लुनिया, अमित पोद्दार, नटवर नागौरी, पुष्प कुमार अग्रवाल, चित्रा भरतीया, रेनू अग्रवाल, सुनिधि अग्रवाल एवं वंदना भरतीया शामिल हैं।

बैठक के दौरान हाउजी खेल का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन चित्रा भरतीया और सोनिया अग्रवाल ने किया। विभिन्न थीम्स पर आधारित इस खेल में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों के साथ हुए स्नेहभोज (Fellowship Lunch) से हुआ, जिसने क्लब के नारे “Thrive Fellowship” को जीवंत कर दिया।

चार्टर प्रेसिडेंट अनुप कुमार जाजोदिया एवं चार्टर सेक्रेटरी मनीष जैन ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सेवा एवं सौहार्द्र के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी प्राइड के सदस्यों ने आगामी महीनों में विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!