मणिपुर के चार जिलों में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 203 हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

इंफाल, 4 जुलाई(असम.समाचार)
विकास शर्मा
मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों की संयुक्त कार्रवाई में राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह अभियान 3 जुलाई की मध्यरात्रि से 4 जुलाई की सुबह तक चला, जिसमें तेंगनौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चुराचांदपुर जिलों के अंदरूनी और संदिग्ध क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई।
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए इस सघन तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को कुल 203 हथियार और विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है।
बरामद हथियारों में शामिल हैं:
इंसास राइफल – 21
AK सीरीज – 11
SLR – 26
स्नाइपर – 02
कार्बाइन – 03
7.62 एमएम मोर्टार – 02
एम79 ग्रेनेड लांचर – 03
पिस्तौल – 06
देशी पिस्तौल – 03
पम्पी – 38
लाथोड – 01
(कुल मिलाकर 21 प्रकार के हथियार)
बरामद विस्फोटक सामग्री:
5.56 मिमी कारतूस – 29
7.62 मिमी कारतूस – 80
आईईडी – 30
ग्रेनेड – 10
पम्पी शेल – 09
लाथोड ग्रेनेड – 02
मणिपुर पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अभियान कानून व्यवस्था की बहाली और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वह अवैध हथियारों या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को दें।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहें ताकि शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो सके।