रोहा में 7 दिवसीय नृत्य एवं योग कार्यशाला,आसु व नुपुर नृत्य कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

सोयल खेतान
रोहा 13 जुलाई(असम.समाचार)
रोहा आंचलिक छात्र संघ (आसु) और नुपुर नृत्य कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन नृत्य एवं योग प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ रोहा में हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन पत्रकार फुनु शर्मा ने किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि “नृत्य और योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास में भी सहायक हैं। बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर स्वस्थ जीवन की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।”
कार्यक्रम का संचालन रोहा आसु अध्यक्ष संजय कुमार काकोति ने किया। कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं ‘ऊँ’कार ध्वनि के साथ हुई, जिसे नुपुर नृत्य कला केंद्र के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। संस्था की संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक सिमि राजवंशी ने बच्चों को नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा दी, वहीं योग शिक्षक संजय कुमार काकोति ने योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर रोहा आसु सचिव भारत वरूबा, पत्रकार सोयल खेतान, नव ज्योति भुंया सहित कई गणमान्य अतिथि, बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यशाला आगामी सात दिनों तक चलेगी, जिसमें नृत्य और योग की विविध तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।