गुवाहाटी में संत शिरोमणि दादाजी अखाराम जी महाराज की ज्योत एवं भजन-कीर्तन का आयोजन

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 19 जुलाई (असम.समाचार)
अक्षय भक्त मंडल ‘गुवाहाटी’ के तत्वावधान में संत शिरोमणि दादाजी श्री अखाराम जी महाराज की पावन ज्योत एवं भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम 20 जुलाई 2025 (रविवार) शाम 4 बजे से छत्रीबाड़ी स्थित ‘ब्राह्मण भवन’ के चौथे तल्ले पर आयोजित होगा।
भक्त मंडल ने गुवाहाटी और आसपास के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने पारिवारिक सदस्यों और इष्टमित्रों के साथ इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्योत के दर्शन और भजन-कीर्तन का लाभ उठाएं।
अक्षय भक्त मंडल गुवाहाटी के अध्यक्ष रतन रिणवा ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति और सद्भावना का संदेश फैलाना है तथा उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को ‘अक्षय पुण्य’ का लाभ प्राप्त होगा।