असम

गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस अशुतोष कुमार ने ली शपथ

सुदीप शर्मा चौधरी

गुवाहाटी, 21 जुलाई (असम.समाचार)

गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस अशुतोष कुमार ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, पांजाबारी में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने जस्टिस कुमार को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा, कैबिनेट मंत्री, न्यायपालिका के वरिष्ठ सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जस्टिस अशुतोष कुमार को उनके अनुभव और न्यायिक दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद न्याय और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!