क्रीड़ा क्षेत्र के नवविकास को लेकर चापरमुख में संयुक्त सभा संपन्न,
नवप्रजन्म के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का लिया संकल्प

सोयल खेतान,
नगांव, 6 अगस्त/असम.समाचार
नगांव टाउन क्लब के तत्वावधान और चापरमुख आंचलिक क्रीड़ा संघ के सहयोग से क्रीड़ा क्षेत्र के समग्र विकास और नवप्रजन्म के खिलाड़ीयों को उत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण सामूहिक सभा चापरमुख स्थित मीन विभाग के अतिथिशाला में संपन्न हुई।
सभा की अध्यक्षता नगांव जिला क्रीड़ा संघ के सचिव एवं विशिष्ट क्रीड़ा संगठक तपन कुमार दास ने की, जबकि उद्घाटन भाषण अनुभवी फुटबॉल प्रशिक्षक परमानंद नाथ ने प्रस्तुत किया। इस दौरान नगांव टाउन क्लब और चापरमुख क्रीड़ा संघ द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन, चापरमुख खेल मैदान के विकास और आगामी स्वतंत्रता दिवस कप फुटबॉल मैच आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई।
सभा में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और एथलेटिक्स जैसी खेल विधाओं में उन्नत प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही अंतर-विद्यालयीय प्रतियोगिताओं के आयोजन और नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। डिमौ और वरसिला में स्थित फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्रों के सुदृढ़ीकरण का भी निर्णय लिया गया।
चापरमुख आंचलिक क्रीड़ा संघ के सचिव देवजीत तामुली द्वारा संचालित सभा में राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी नासिर उद्दीन अहमद, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी कंठिराम राजा, रोहा आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा, पत्रकार फुनु शर्मा एवं चापरमुख क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष हिरण्य सइकिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तपन कुमार दास ने आश्वासन दिया कि रोहा और चापरमुख के युवाओं को दक्ष खिलाड़ी बनाने हेतु हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। सभा में क्षेत्र के क्रीड़ा प्रेमी, प्रशिक्षक और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को सार्थकता प्रदान की।