जेसीआई बरपेटा रोड : स्वाधीनता संग देशभक्ति व पर्यावरण चेतना का संगम

बरपेटा रोड, 18 अगस्त 2025/असम.समाचार
जेसीआई बरपेटा रोड ने 79वाँ स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष एक अनोखे और प्रेरणादायी रूप में मनाया। नगर के मध्य आमतला में आयोजित “नुक्कड़ नाटक” ने जहाँ देशभक्ति की भावना को जीवंत किया, वहीं पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का सशक्त संदेश भी दिया।
नाटक में 13 नन्हे कलाकारों गुणाक्षी खेमका, हर्षिका तुलस्यान, श्रेयांश मोर, अर्नव जैन, गर्व जैन, श्रेया बांठिया, ओजस्विनी धीरासरिया, भाविका खेतावत, ताविषी साराफ, दिव्यम अग्रवाल, भाविका सराफ, दिनीषा चौधरी एवं यशा जाजोदिया ने अपनी अभिनय प्रतिभा और संवाद अदायगी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जेसी राधिका मोर के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद सचिव जेसी आयुषी केडिया एवं उपाध्यक्ष (कार्यक्रम) जेसी ऋतिका चौधरी ने नाटक का परिचय प्रस्तुत किया। समापन अध्यक्ष जेसी राधिका मोर एवं उपाध्यक्ष (प्रबंधन) जेसी मुस्कान जैन अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
नाटक के बाद बच्चों ने पोरसभा व्यवसाय संस्था के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।
इस अवसर पर नगर की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें वार्ड कमिश्नर श्रीमती गीतुमणि देवरी, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजीव महेश्वरी एवं सदस्यगण, मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्षा रितु सुरेका धीरासरिया, प्रेस क्लब सचिव श्री अलाकेश बायन, अग्रवाल युवा परिषद की अध्यक्षा नंदिता सराफ सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, नागरिक और समाजसेवी शामिल थे।
दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। वरिष्ठ नागरिक गोपाल जी महेश्वरी एवं प्रदीप जी केडिया ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायी पहल बताया। उपस्थित अभिभावकों और नागरिकों ने भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास करते हैं तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा देते हैं।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि सच्ची स्वतंत्रता तभी संभव है, जब हम अपने देश की स्वच्छता और प्राकृतिक संपदा की रक्षा करें।