प्रशासन

नगांव में संपन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक, संबंधित विभागों को दिए गए निर्देश

बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक कदमों और संभावित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की और भविष्य में अपनाई जा सकने वाली रणनीतियों पर अपने सुझाव दिए।

नगांव, 27 जून(असम.समाचार)

विकास शर्मा

आज जिला आयुक्त कार्यालय, नगांव के सभागार में जिला आयुक्त श्री देवाशीष शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक कदमों और संभावित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की और भविष्य में अपनाई जा सकने वाली रणनीतियों पर अपने सुझाव दिए।

 

जिला आयुक्त ने निर्देश दिया कि:

परिवहन विभाग तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर कड़ी नजर रखे और नियमित रूप से जांच अभियान चलाए।

आबकारी विभाग सड़क किनारे अवैध रूप से शराब और नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वाले होटल-दुकानों पर नियमित छापेमारी करे और अवैध शराब के अड्डों को हटाए।

राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग को सड़क पर बने गड्ढों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए।

नगांव नगर पालिका को नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन से संबंधित नियमों पर ई-रिक्शा संगठनों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

जिला आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों से अपील की कि वे जिले को एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त क्षेत्र बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें और सड़क सुरक्षा संबंधी उठाए गए कदमों को सोशल मीडिया में व्यापक रूप से प्रचारित करें।

बैठक में नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका, अतिरिक्त जिला आयुक्त  सुदीप नाथ, सहायक आयुक्त  तेजस अग्निहोत्री सहित सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, नगांव द्वारा संवाद माध्यमों को दी गई।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!