स्वास्थ्य

नगांव: मारवाड़ी समाज की संस्थाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नगांव 21 जून(असम.समाचार)

विकास शर्मा

११ वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर अग्रवाल सभा, नगांव ने समाज की विभिन्न संस्थाओं मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव, अग्रवाल महिला समिति, अग्रवाल युवा परिषद, मारवाड़ी युवा मंच नगांव, मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा, मारवाड़ी युवा मंच शिखर शाखा, नगांव राजस्थानी युवक संघ, जे. सी . आई. नगांव के साथ मिलकर एक योग शिविर का आयोजन शहर के श्री हनुमान जन्मोत्सव भवन में किया। इस योग शिविर में योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश जाजोदिया तथा सह प्रशिक्षक पायल कर, बाबुल बल, नुपुर कर ने योग शिक्षा प्रदान की। सर्वप्रथम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राधारमन खाटुवाला जी ने योग शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा योग प्रशिक्षक तथा सह प्रशिक्षको को फुलम गमछा पहनाकर सम्मानित किया। योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश जाजोदिया ने योग की महता पर प्रकाश डाला तथा शुक्ष्म व्यायाम के साथ योग प्रशिक्षण की शुरुआत की। उन्होंने सभी तरह के योग आसन को करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी टीम ने आसन करके दिखाया। आज के योग शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं व समाजबंधुओं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!