महिला सशक्तिकरण की दिशा में एकल ग्रामोथन फाउंडेशन का कदम,कोठियातुलि में ‘महिला सशक्तिकरण केंद्र’ स्थापना पर बैठक आयोजित

डिंपल शर्मा
नगांव, 23 जुलाई (असम.समाचार)
नगांव जिले के कोठियातुलि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एकल ग्रामोथन फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘महिला सशक्तिकरण केंद्र’ की स्थापना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस केंद्र की शुरुआत सिलाई प्रशिक्षण से की जाएगी और आने वाले समय में कई अन्य कौशल-आधारित परियोजनाएं शुरू करने की योजना है।
बैठक में कोठियातुलि क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 40 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिससे इस पहल के प्रति स्थानीय उत्साह और समर्थन साफ झलक रहा था। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी और पूर्व आरएसएस प्रचारक शांतिराम बोरा ने की। उन्होंने ग्रामीण विकास और एकल अभियान की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एकल अभियान उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सह-प्रमुख बिरिंचि बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि यह केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम होगा। एकल ग्रामोथन फाउंडेशन के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के समन्वयक राहुल कुमार साह ने फाउंडेशन की विभिन्न पहल और केंद्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि फाउंडेशन ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण के जरिए सशक्त बनाने का काम कर रहा है।
इस अवसर पर एकल अभियान काठियाटोली संच के कार्यकारी सदस्य बिजू रावतिया, आरएसएस के खिरुद कुमार बोरा और चंद्रमोहन सरकार, विद्यालय अध्यक्ष निपेन शर्मा, तथा जिला परिषद सदस्य रंभा लोइंग भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए फाउंडेशन का आभार जताया।
एकल ग्रामोथन फाउंडेशन, एकल अभियान की प्रमुख शाखा है, जो पूरे देश में ग्रामोथन और महिला सशक्तिकरण केंद्रों के माध्यम से सिलाई, कृषि, कंप्यूटर, हस्तशिल्प और अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है।