नगांव में नवनियुक्त उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने पत्रकारों से की पहली मुलाकात, समस्याओं और विकास कार्यों पर हुई चर्चा
श्री शर्मा ने स्वर्गीय डॉ. भूपेन हजारिका के लोकप्रिय गीत “मानुहे मानुहोर बाबे” को याद करते हुए कहा कि उनका प्रशासनिक दृष्टिकोण भी मानव सेवा और सहयोग पर आधारित रहेगा।

नगांव, 27 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
नगांव जिले के नए जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नगांव मुख्यालय में कार्यरत विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों से पहली बार औपचारिक रूप से मुलाकात की।
इस मौके पर नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन, नगांव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन और नगांव प्रेस क्लब के प्रतिनिधि पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकार संगठनों ने सबसे पहले उपायुक्त श्री शर्मा का स्वागत किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
मुलाकात के दौरान सभी संवाददाताओं ने अपना परिचय दिया और जिले से जुड़ी प्रमुख समस्याएं, जनहित के मुद्दे और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को उपायुक्त के सामने रखा। पत्रकारों ने विशेष रूप से समाजकल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मामलों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।
जवाब में उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में नगांव जिले का कार्यभार संभाला है और वे इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, “सरकार मुझे जनता की सेवा के लिए वेतन देती है, इसलिए मेरा दायित्व है कि मैं जनता के बीच रहूं और उनकी बात सुनूं।”
श्री शर्मा ने स्वर्गीय डॉ. भूपेन हजारिका के लोकप्रिय गीत “मानुहे मानुहोर बाबे” को याद करते हुए कहा कि उनका प्रशासनिक दृष्टिकोण भी मानव सेवा और सहयोग पर आधारित रहेगा।
उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि वे जिले की समग्र उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
बैठक के अंत में पत्रकारों ने उपायुक्त से नियमित संवाद बनाए रखने और प्रशासन-पत्रकार संबंधों को मजबूत बनाने की अपील की, जिसे उपायुक्त ने सहर्ष स्वीकार किया।