तामुलपुर में बीटीसी चुनाव को लेकर अहम समीक्षा बैठक, “ग्रीन इलेक्शन” कार्यक्रम का प्रस्ताव

सेंकी अग्रवाल गोरेस्वर, 1 अगस्त/असम.समाचार
तामुलपुर में आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक तामुलपुर जिला मुख्यालय स्थित आर्वत भवन सभागृह में असम राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त रंजन शर्मा की अध्यक्षता में तथा जिला आयुक्त एवं जिला चुनाव पदाधिकारी पंकज चक्रवर्ती की उपस्थिति में संपन्न हुई।
-ADVERTISEMENT-
बैठक में राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त रंजन शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने पर जोर दिया। सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति, मतदाता सूची की अद्यतन प्रक्रिया तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ।
तामुलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधरी ने जिले में चुनाव सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारियां साझा कीं। बैठक के दौरान कई अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के स्थानांतरण, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने तथा विशिष्ट व्यक्तियों के नाम जोड़ने जैसे मुद्दों को उठाया। इन समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने की सलाह दी।
बैठक के दौरान जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने “ग्रीन इलेक्शन” नामक एक नवाचार कार्यक्रम का प्रस्ताव भी रखा। इस प्रस्ताव में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का परित्याग, इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
इस अहम बैठक में राज्य चुनाव आयोग के सचिव गीतार्थ बरूआ, जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारीगण, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी विजय बेजबरुआ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैठक के सफल आयोजन से जिले में चुनाव तैयारियों को एक नई दिशा मिली है, जिससे आगामी बीटीसी चुनाव शांतिपूर्ण एवं पर्यावरण हितैषी वातावरण में संपन्न होने की उम्मीद की जा रही है।