असम

तामुलपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अहम बैठक

सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर, 29 जुलाई/असम.समाचार

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तामुलपुर जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन शांति और व्यवस्था पूर्वक किया जाए, इसके लिए सभी विभागों और अधिकारियों को सक्रिय रहना होगा।

जिला आयुक्त ने विशेष रूप से वृक्षारोपण अभियान, सभी सरकारी कार्यालयों में सफाई व्यवस्था, “एक भारत श्रेष्ठ भारत” शीर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, “सिंदूर” नामक देशभक्ति गतिविधि, प्रीति खेलों के आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाने पर जोर दिया। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय ध्वज के तले सम्मानित करने हेतु विभागों से सूची प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिगंत कुमार चौधरी ने सभी आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पूर्व चौकीदारों के माध्यम से रात में पहरा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, कार्यालय परिसर में पड़े कबाड़, परित्यक्त वाहनों और कचरे की सफाई करने के निर्देश भी दिए गए।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में संलग्न सभी कर्मचारियों के नाम और पते पूर्व में जमा कराने की अपील भी की गई।

बैठक में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती और एसपी दिगंत कुमार चौधरी के अलावा एसएसबी, सेना, पुलिस, जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक की जानकारी महकमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विजय बेजबरुआ द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!