असम

असम कैबिनेट की अहम बैठक: महाराज पृथु फ्लाईओवर को मिली मंजूरी, गुवाहाटी में खुलेगा आईआईएम

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में 21 अगस्त 2025 को कोईनाधोरा स्थित स्टेट गेस्ट हाउस नंबर 1 में आयोजित असम मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 21 अगस्त 2025/असम.समाचार

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में 21 अगस्त 2025 को कोईनाधोरा स्थित स्टेट गेस्ट हाउस नंबर 1 में आयोजित असम मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

मुख्य निर्णय

महाराज पृथु फ्लाईओवर का नामकरण:
जीएनबी रोड पर दीघली पोखरी से नूनमाटी तक बने चार लेन फ्लाईओवर का नाम ‘महाराज पृथु फ्लाईओवर’ रखा जाएगा। यह कदम असम के स्वदेशी समाज की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

गुवाहाटी में आईआईएम की स्थापना:
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और गुवाहाटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) स्थापित करने के निर्णय का स्वागत किया। इससे उच्च शिक्षा, शोध, नवाचार एवं पूर्वोत्तर के युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।

रेंगमा रिजर्व फॉरेस्ट से अतिक्रमण हटाया:
नागालैंड सरकार और असम वन विभाग को उरियामघाट स्थित रेंगमा रिजर्व फॉरेस्ट से अतिक्रमण हटाने के लिए धन्यवाद दिया गया। इस क्षेत्र में 23 अगस्त 2025 को पर्यावरण एवं वन मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी की उपस्थिति में संयुक्त वृक्षारोपण अभियान शुरू होगा।

आधार नामांकन हेतु संशोधित एसओपी लागू:
18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आधार नामांकन के लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को मंजूरी मिली।

सीमा पार से घुसपैठियों के फर्जी आधार पंजीकरण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।

जिला उपायुक्तों को विशेष परिस्थितियों में अनुमति देने का अधिकार होगा।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और चाय बागान समुदाय के लोगों के लिए यह प्रतिबंध एक वर्ष तक लागू नहीं रहेगा और इस अवधि में उनके आधार नामांकन पूरे कर लिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण):
वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के 3,14,773 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कौशल शिक्षा हब एवं स्पोक मॉडल:
असम में कौशल शिक्षा के लिए टाटा समूह की नेल्को लिमिटेड को समग्र शिक्षा अक्षय के साथ रणनीतिक भागीदार नियुक्त किया गया।

पहले चरण में 10 हब और 70 स्पोक स्थापित किए जाएंगे।

फंडिंग पैटर्न 75:25 रहेगा (75% टाटा नेल्को और 25% राज्य सरकार)।

प्रत्येक हब में 10 आधुनिक ट्रेड्स होंगे और दो प्रशिक्षक रहेंगे, वहीं प्रत्येक स्पोक में दो ट्रेड्स और दो प्रशिक्षक रहेंगे।

हब और स्पोक को सैटेलाइट कम्युनिकेशन से जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!