तवांग की ऊँचाइयों पर लहराया 100 मीटर तिरंगा भारतीय सेना, आईटीबीपी और ग्रामीणों का ऐतिहासिक ‘तिरंगा मार्च’

मागो (तवांग), 15 अगस्त 2025/असम.समाचार
विकास शर्मा
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तवांग ज़िले के चुना के अग्रिम क्षेत्रों में 14,000 फीट की ऊँचाई पर देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। भारतीय सेना की गजराज कोर के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा मार्च में 160 गोरखा व अन्य सैनिक, 25 आईटीबीपी जवान और लगभग 150 स्थानीय ग्रामीण कंधे से कंधा मिलाकर चले। 100 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज हिमालय की हरी-भरी घाटियों में लहराता हुआ पूरे वातावरण को केसरिया, सफ़ेद और हरे रंग में रंगता गया।
सहायक आयुक्त थुतान वांगचू के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की। वाराणसी के सर्नाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान के 23 छात्र और एक शिक्षक भी इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बने।
मार्च के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने ‘नो प्लास्टिक ज़ोन’ स्वच्छता अभियान चलाकर कचरा हटाया और हिमालय की नाज़ुक पारिस्थितिकी को बचाने का संकल्प दोहराया।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस आयोजन को “भारत की सच्ची भावना अपने शिखर पर” बताते हुए प्रतिभागियों को बधाई दी। मागो और चुना के हर घर में तिरंगा फहराया गया, जिसने यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता की रक्षा एक साझा ज़िम्मेदारी है और इसे पूरे उत्साह से मनाया जाना चाहिए।