दिल्ली से खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी तक हेलिकॉप्टर सेवा 23 अगस्त से शुरू, मात्र 6 घंटे में पूरी होगी यात्रा

राष्ट्रीय डेस्क
नई दिल्ली/सीकर 20 अगस्त 2025/असम.समाचार
खाटूश्यामजी धाम और सालासर बालाजी के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब दिल्ली-एनसीआर से सीधे इन दोनों धार्मिक स्थलों तक हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी। स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस सेवा की शुरुआत 23 अगस्त से कर रही है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव सहाय ने बताया कि यह सेवा खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद साबित होगी जो सड़क जाम और लंबी यात्रा से परेशान रहते हैं। उन्होंने कहा, “यह सेवा वरिष्ठ नागरिकों, परिवारों और व्यस्त भक्तों के लिए वरदान साबित होगी।”
95 हजार में लग्जरी सफर और वीआईपी दर्शन
हेलिकॉप्टर यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 95 हजार रुपये तय किया गया है। इस पैकेज में लग्जरी हेलिकॉप्टर में सफर, दोनों मंदिरों में वीआईपी दर्शन, शाकाहारी भोजन और होटल में फ्रेश-अप की सुविधा शामिल है। बुकिंग के लिए कंपनी की वेबसाइट syandanaviation.com पर संपर्क किया जा सकता है।
यात्रा की खासियतें
विशेष वीआईपी दर्शन: लंबी कतारों से बचते हुए गर्भगृह तक पहुंच।
लग्जरी हेलिकॉप्टर यात्रा: हवाई दृश्यों का आनंद लेते हुए आरामदायक सफर।
कॉम्पलीमेंट्री लंच: वापसी से पहले शाकाहारी भोजन।
फ्रेश-अप सुविधा: खाटूश्यामजी पहुंचने पर ट्विन-शेयरिंग होटल कमरे।
सुरक्षा व आराम: अनुभवी पायलट और सख्त सुरक्षा मानक।
सांस्कृतिक जानकारी: यात्रा के दौरान मंदिरों के इतिहास और महत्व पर विशेष जानकारी।
रोहिणी से उड़ान, शाम तक वापसी
हेलिकॉप्टर उड़ान दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से सुबह 9:30 बजे भरेगा और शाम तक वापसी होगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग में स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग की जाएगी। यात्रा का कार्यक्रम इस तरह तय किया गया है कि समय की बचत हो और भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।
कंपनी का कहना है कि यह सेवा सुरक्षित, आरामदायक और समय बचाने वाली होगी, जिससे तीर्थयात्रा का अनुभव और भी सुखद बनेगा।