राष्ट्रीय

हरखाड (गुढ़ियारी), बांका बिहार स्थित असम धर्मशाला में सावन सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ

राष्ट्रीय डेस्क,

हरखाड (गुढ़ियारी), बांका, 11 जुलाई

(असम.समाचार)

सावन मास के पावन अवसर पर आज असम धर्मशाला, हरखाड (गुढ़ियारी) में निःशुल्क कावड़िया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन श्रद्धा और सेवा-भाव के संग सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ चांदन थाना प्रभारी बिशन देव प्रसाद यादव ने फीता काटकर विधिवत रूप से किया।

सुबह 10:30 बजे आरंभ हुए इस सेवा आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। उद्घाटन समारोह में गौरीपुर पंचायत के मुखिया प्रमोद मंडल, समाजसेवी गिरधारी यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल बाबर खान एवं कांस्टेबल सुश्री बबीता विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र लड्डा ने कुशलता और सौहार्द के साथ किया। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों का मंच पर स्वागत कर, आयोजकों की ओर से सम्मानित किया।

शिविर को प्रेरणा और आशीर्वाद मिला वयोवृद्ध समाजसेवियों दीपचंद गर्ग एवं भीष्म गुप्ता का, जो वर्षों से इस क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में इस शिविर की रूपरेखा तैयार की गई है।

पूरे सावन मास तक संचालित रहेगा सेवा शिविर

यह निःशुल्क सेवा शिविर पूरे सावन माह तक संचालित रहेगा। शिविर में कावड़ियों के लिए विश्राम व्यवस्था, शीतल जल, नींबू शरबत, प्राथमिक चिकित्सा, सत्तू वितरण एवं पारंपरिक मालिश सेवा की व्यवस्था की गई है।

धर्मशाला प्रबंधन की ओर से समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया गया है कि वे इस सेवा यज्ञ में तन-मन-धन से सहभागी बनें। गुवाहाटी से शाखा सचिव शंकर बिड़ला ने बताया कि कावड़ियों की सेवा ही इस आयोजन की सबसे बड़ी पूंजी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!