अरुणाचल की निर्माण कंपनी के तेजपुर कार्यालय में जीएसटी विभाग की छापेमारी, 10 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता उजागर
छापेमारी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ अधिकारी मनोज देवरी ने बताया कि, “कंपनी द्वारा जीएसटी पोर्टल पर दी गई जानकारी में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं पाई गई हैं। बिहार, कोलकाता समेत अन्य राज्यों से माल लाने-ले जाने वाले ट्रकों की कोई वैध जानकारी उपलब्ध नहीं है।”

जयप्रकाश अग्रवाल
तेजपुर, 17 जुलाई (असम.समाचार)
अरुणाचल प्रदेश की एक हाईवे निर्माण कंपनी पर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजपुर स्थित कार्यालय में छापेमारी की है। गुवाहाटी से पहुंचे जीएसटी विभाग की विशेष टीम ने गुरुवार को यह कार्रवाई की, जिसमें प्रारंभिक जांच में 10 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी अनियमितता सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ताची डोमा नामक महिला के स्वामित्व वाली मेसर्स टीटीसी इंफ्रा इंडिया के तेजपुर कार्यालय में यह छापेमारी की गई। यह कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से जुड़ी हुई है। जीएसटी विभाग के वरिष्ठ कर अधिकारी मनोज कुमार देवरी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों और डिजिटल रेकॉर्ड की गहन जांच की।
छापेमारी के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ अधिकारी मनोज देवरी ने बताया कि, “कंपनी द्वारा जीएसटी पोर्टल पर दी गई जानकारी में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं पाई गई हैं। बिहार, कोलकाता समेत अन्य राज्यों से माल लाने-ले जाने वाले ट्रकों की कोई वैध जानकारी उपलब्ध नहीं है।”
अधिकारियों के अनुसार, कंपनी को विभाग के समक्ष पूरी जानकारी और संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। यदि कंपनी दस्तावेज जमा करने में विफल रहती है, तो जीएसटी अधिनियम के तहत उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
विभाग की टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि अनियमितताओं से संबंधित गतिविधियों की जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर तय की जाएगी।
इस छापेमारी के बाद तेजपुर व्यापार जगत और निर्माण कंपनियों में हलचल मच गई है।